गोंडा: जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी डालिम पुत्र तजम्मुल बांग्लादेश के गमस्तापुर साहिब ग्राम चापाई नवाबगंज का रहने वाला है। वह अवैध रूप से कोलकाता के हावड़ा से कानपुर होते हुए गोंडा पहुंचा था और पिछले 15 दिन से शहर में घूम रहा था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक नहीं लगी। उसकी गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल में जुटी है। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले गुरूप्रसाद तिवारी के मुताबिक 25/26 नवंबर की रात को अज्ञात चोर ने उनके मकान का ताला तोड़कर घर में रखा जेवरात चोरी कर लिया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक विपुल कुमार मामले की विवेचना कर रहे थे। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान हुई।
रविवार को पुलिस टीम ने आरोपी को रेलवे स्टेशन के करीब स्थित सतईपुरवा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम डालिम पुत्र तजम्मुल निवासी गमस्तापुर साहिब ग्राम चापाई नवाबगंज बांग्लादेश बताया तो पुलिस के होश उड़ गए। तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी डालिम बांग्लादेश के नवाबगंज का रहने वाला है। उसे चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 20 हजार रुपये की नकदी बरामद की गयी है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हावड़ा से बनवाया आधार कार्ड फिर कानपुर से गोंडा पहुंचा शातिर
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि आरोपी डालिम ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध रुप से घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुआ था। वह पहले कोलकाता के हावड़ा आया। वहां उसने ग्राम स्वरूपादाह पोस्ट- हाकिमपुर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल के पते पर फर्जी आधार कार्ड बनवाया। फिर वहां से कानपुर होते हुए 25 नवंबर को गोंडा पहुंचा था। यहां वह काम की तलाश में था। इसी दौरान उसने आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
नेपाल ले जाकर बेंचा चोरी का जेवर
एएसपी के मुताबिक आरोपी डालिम ने बताया कि चोरी के बाद वह नेपाल चला गया था। वहां उसने चोरी के जेवरात बेंच दिए और पैसे लेकर वापस गोंडा आ गया। यहां वह फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी दौरान रविवार को वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से 20 हजार रुपये नकद बरामद किया है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar