गोंडा

गोंडा: जांच में जुटी पुलिस, चोरी के मामले में पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठिया, 20 हजार रुपये की नकदी बरामद

गोंडा: जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है‌। आरोपी के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी डालिम पुत्र तजम्मुल बांग्लादेश के गमस्तापुर साहिब ग्राम चापाई नवाबगंज का रहने वाला है। वह अवैध रूप से कोलकाता के हावड़ा से कानपुर होते हुए गोंडा पहुंचा था और पिछले 15 दिन से शहर में घूम रहा था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक नहीं लगी। उसकी गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल में जुटी है। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले गुरूप्रसाद तिवारी के मुताबिक 25/26 नवंबर की रात को अज्ञात चोर ने उनके मकान का ताला तोड़कर घर में रखा जेवरात चोरी कर लिया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक विपुल कुमार मामले की विवेचना कर रहे थे। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान हुई।

इसे भी पढ़ें-Sri Krishna Dutt Academy को NAAC से A ग्रेड मिला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button