देश

10 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

Delhi Rain Warning: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार को दिल्ली-NCR के इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. आसमान में अभी भी काले बादल छाए हुए है. जिससे ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में तापमान में और गिरावट होगी. जिससे पारा गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश और पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण एक दो दिन में दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है.

बता दें, दिल्ली में यह सर्दी की पहली बारिश है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के कारण ठंड में इजाफा होगा. अचानक हुई बारिश के कारण दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिको ने अनुमान जाहिर किया था कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. बारिश की भी संभावना बन सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था कि 8 दिसंबर कश्मीर में एक नये पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से दिल्ली का मौसम बदलेगा. बादल के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

कोल्ड वेव देगी दस्तक
मौसम विभाग ने कोल्ड वेव चलने का अनुमान जताया है साथ ही यह जानकारी दी है कि दिल्ली में 10 दिसंबर के बाद से कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने शीत लहर चलने की भी अंदेशा जताया है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी होने लगी है. इसी के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ गई है.

ठंड बढ़ने से गिरेगा पारा
मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी दिल्ली-एनसीआर में तापमान में वृद्धि होगी और पारा और गिरेगा. आईएमडी का अनुमान है कि 10 दिसंबर के बाद घने कोहरे जमने के साथ दिल्ली का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button