मुंबई वाले ऑफिस को लेकर किया यह डिल …, रियल स्टेट बिजनेस में उतरी Madhuri Dixit
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में अपने किरदार से दर्शकों को एंटरटेन किया है. वहीं, अब खबर है कि वो रियल स्टेट बिजनेस में कदम रख चुकी हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने मुंबई वाले ऑफिस को 3 लाख रुपए प्रति महीने किराए पर दे दिया है. यह ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में है और इसे एक निजी कंपनी को किराए पर दिया गया है.
किराए पर दिया अपना ऑफिस
खबर है कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ये कदम अतिरिक्त आय के लिए उठा रही हैं. चाहे वह आलीशान घर हो या कमर्शियल प्रॉपर्टी – आय के अतिरिक्त स्रोत के रूप में ये फैसला लिया है. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ऑफिस 1,594.24 वर्ग फीट में फैला है. एक्ट्रेस ने मुंबई की रियल स्टेट मार्केट में अपने ऑफिस को किराए पर उठाया है.
इसे भी पढ़ें-कई मुद्दों लेकर मायावती ने कांग्रेस बीजेपी पर किया तंज, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का समर्थन करेगी बीएसपी
किराए पर उठाया अपार्टेमेंट
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने ये रियल स्टेट मार्केट में 3 लाक रुपए प्रति माह की दर से अपना ऑफिस दिया है. ये ऑफिस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित है. इससे पहले माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) लोअर परेल में स्थित अपने लग्जरी अपार्टमेंट खरीद चुकी हैं. इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 48 करोड़ रुपए दिया था बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इस संपत्ति की रजिस्ट्री 28 सितंबर 2022 को कराई थी. 53वीं मंजिल पर स्थित उनका ये अपार्टमेंट 5384 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. अपार्टमेंट के साथ उनको सात कार पार्किंग स्लॉट भी मिला है. पिछले ही साल अक्टूबर में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने मुंबई में तीन साल के लिए 12.5 लाख रुपए महीने किराए पर एक घर लिया था.
NEWS SOURCE Credit : lalluram