5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, रिश्वत लेकर सिपाही को घर भेजने और फर्जी हाजिरी लगाने का खुलासा

बरेली पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में रिश्वत लेकर सिपाही को घर भेजने और उसकी फर्जी हाजिरी लगाने के खेल का भंडाफोड़ होने पर एसएसपी ने वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही आरआई और गणना प्रभारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं। मौजूद समय में थाना इज्जतनगर में तैनात सिपाही रजत बालियान दो अक्तूबर से 27 नवंबर तक पुलिस लाइन में तैनात था। इस दौरान पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में तैनात स्टाफ से सेटिंग कर बिना छुट्टी के ही वह मेरठ और मुजफ्फरनगर चला गया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी मानुष पारीक से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। एसपी सिटी मानुष पारीक ने जांच शुरू कर गणना कार्यालय के स्टाफ और सिपाही रजत बालियान के बयान दर्ज किए तो सभी आरोप से मुकर गए। इसके बाद रजत बालियान की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच कराई तो वह इस दौरान मुजफ्फरनगर और मेरठ में मिली, जिससे पूरी पोल खुल गई।
इसे भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, ‘दिल्ली की CM आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना चल रही’
बरेली पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में रिश्वत लेकर सिपाही को घर भेजने और उसकी फर्जी हाजिरी लगाने के खेल का भंडाफोड़ होने पर एसएसपी ने वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही आरआई और गणना प्रभारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं। मौजूद समय में थाना इज्जतनगर में तैनात सिपाही रजत बालियान दो अक्तूबर से 27 नवंबर तक पुलिस लाइन में तैनात था। इस दौरान पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में तैनात स्टाफ से सेटिंग कर बिना छुट्टी के ही वह मेरठ और मुजफ्फरनगर चला गया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी मानुष पारीक से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। एसपी सिटी मानुष पारीक ने जांच शुरू कर गणना कार्यालय के स्टाफ और सिपाही रजत बालियान के बयान दर्ज किए तो सभी आरोप से मुकर गए। इसके बाद रजत बालियान की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की जांच कराई तो वह इस दौरान मुजफ्फरनगर और मेरठ में मिली, जिससे पूरी पोल खुल गई।
जांच में सामने आया कि सिपाही रजत बालियान ने गणना कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को पांच हजार रुपये देकर यह गोलमाल किया था। इस पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर गणना कार्यालय में तैनात सिपाही रचित कुमार, सतेन्द्र सिंह, अर्पित पंवार और पवन बंसल को सस्पेंड कर दिया। इन सभी की विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस लाइन में आरआई और गणना प्रभारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के भी निर्देश दिए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ड्यूटी में हेराफेरी कर गैरहाजिर सिपाही की हाजिरी लगाई गई थी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी सिटी से जांच कराई गई थी। इसमें दोषी पाए जाने पर पांच को सस्पेंड किया गया है। आरआई, गणना प्रभारी के खिलाफ एसपी ट्रैफिक को प्रारंभिक जांच सौंपी गई है।
ऐसे होता था गोलमाल
एसपी सिटी की जांच में सामने आया कि गणना कार्यालय का स्टाफ रिश्वत लेकर पुलिस लाइन में मौजूद न होने के बावजूद रजत कुमार की हाजिरी लगा देता था। इस वजह से बिना छुट्टी के ही जिले में न होने के बावजूद उसकी पूरी ड्यूटी हो रही थी और सरकार को चूना लग रहा है। चर्चा है कि गणना कार्यालय में यह खेल लंबे समय से चल रहा था।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan