गोंडा

गोंडा: जांच में जुटी पुलिस, युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पत्नी और तीन बच्चे हुए अनाथ

पत्नी व तीन बच्चे अनाथ, परिजन भी अवाक

गोंडा: कोतवाली क्षेत्र के पचपुति जगतापुर के हरिजन कॉलोनी के रहने वाले एक युवक ने शनिवार की रात को फंदे से लटककर जान दे दी। शव उसके कमरे में लटकता मिला। सुबह मृतक के भांजे ने खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में उसका शव लटक रहा था। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग पहुंचे ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की पड़ताल में जुटी है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचपुती जगतापुर मजरा हरिजन कालोनी के रहने वाले  रत्तीराम के छोटे बेटे अनिल का शनिवार रात में वरीक्षा कार्यक्रम था। परिवार के अलावा घर पर रिश्तेदार भी मौजूद थे। रात एक बजे तक नाच गाना होने के बाद रत्तीराम का बड़ा बेटा सुनील (30) अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: गर्ल्‍स हॉस्‍टल में तीन दिन रुकना अफसर को पड़ा महंगा, ग‍िरी गाज

परिवार के लोगों ने सोचा कि सुनील सो गया इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया रात में ही सुनील कमरे की छत में लगे कुंडे में फंदा लगाकर लटक गया। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो उसके भांजे ने खिड़की से भीतर झांका तो सुनील को फंदे से लटका देख उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाते हुए घर के लोगों को इसकी जानकारी दी।  ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है और घटना की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है।

पत्नी व तीन बच्चे अनाथ, परिजन भी अवाक

मृतक सुनील की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरहू गांव में राधेश्याम की बेटी रूबी से हुई थी। उसके 2 बेटे व एक बेटी है। रूबी कुछ दिनों से अपने मायके में थी।  पति की मौत की खबर मिलते ही वह ससुराल पहुंची। घटना के बाद रूबी और उसके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार के अन्य लोग भी इस घटना से अवाक हैं। सुनील ने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button