गोंडा

Gonda News: वेतन बहाली की मांग, शिक्षकों ने BSA से लगाई गुहार, मेहनताना की दरकरार

शिक्षकों ने BSA से लगाई गुहार

गोंडा: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के अवरुद्ध किए गए वेतन की बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी को ज्ञापन सौंपा। अपार आईडी बनाने में लापरवाही मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने 1203 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन बाधित करने का निर्देश वित्त लेखाधिकारी को दिया है। इस आदेश के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने मंगलवार को बीएसए से मुलाकात की। संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि जिन 1203 स्कूलों की सूची प्रकाशित की गई है उनमें कई स्कूल ऐसे हैं जहां सभी बच्चों की अपार आईडी बनाई जा चुकी है। ऐसे छात्र ही शेष है जिनके विद्यालयी अभिलेख एवं आधार कार्ड में भिन्नता है।

इसे भी पढ़ें-बैरिकेडिंग तोड़ मेले में घुसे लोग: 3.90 करोड़ ने लगाई डुबकी; महाकुंभ नगर बना दुनिया का सबसे बड़ा जिला

ऐसे समस्त छात्रों का एसओ 3 फार्म कार्यालय में संशोधन के लिए जमा किया गया है। आधार में संशोधन तथा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए शिक्षक समुचित प्रयास कर रहे हैं‌। तकनीकी समस्याओं के निराकरण न हो पाने के कारण छात्रों की अपार आईडी नही बन पा रही है। इसमें शिक्षको का कोई दोष नहीं है। उन्होंने तकनीकी समस्या का निस्तारण के लिए प्रत्येक विकास खंड मुख्यालय पर विभाग की तरफ से व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button