प्रयागराज: महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखा है। यति नरसिंहानंद ने बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की है। इस पत्र पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अन्य संतों का हस्ताक्षर ले रहे हैं ताकि भारी समर्थन के साथ वो पीएम को अपनी बात कह सके। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने इस पत्र पर सबसे पहले हस्ताक्षर किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के हर हिन्दू की रक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यति नरसिंहानंद ने हिंदुओं की रक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
हिंदुओं से 4-5 बच्चे पैदा करने की थी अपील
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। उन्होंने हिंदुओं से 4-5 बच्चे पैदा करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा हो रहा है। देश में मुसलमानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं हिंदुओं की आबादी घट रही है जो काफी चिंताजनक है। हिंदुओं को परिवार नियोजन की बातें भूलकर ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहिए। इस दौरान महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने हिंदुओं से 4-5 बच्चे पैदा करने की बात कही थी और ज्यादा से ज्यादा मुसलमानों से सतर्क रहने की बात कही।
पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिया था बयान
यति नरसिंहानंद ने करीब दो महीने पहले पैगंबर हजरत मोहम्मद विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा था और मुस्लिम समाज के लोग उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। गाजियाबाद के हिंदी भवन में उन्होंने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। बयान के बाद काफी बवाल मचा था। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के कैंप से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया था। संदिग्ध की पहचान ‘अयूब’ के रूप में हुई है। जिसके बाद उन्होंने मुसलमानों को हिंदुओं के लिए खतरा बताया था।
NEWS SOURCE Credit : lalluram