उत्तर प्रदेश

ट्रेलर ड्राइवर ने जानबूझकर श्रद्धालुओं को कुचला ?, गाजीपुर हादसे में 9 की मौत

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जिले में शनिवार को महाकुंभ से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में पहले ही मौत हो चुकी थी, लेकिन अब एक और महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, बीती रात पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पुलिस को हादसे की पूरी सच्चाई बताई। आपको बता दें कि यह घटना जिले में वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर रेवसा पेट्रोल पंप के पास हुई थी। दरअसल, पिकअप में सवार होकर सभी लोग कुंभ नहा कर आ रहे थे इसी दौरान पिकअप का डाला टूट गया और कई श्रद्धालु बीच हाईवे पर गिर गए। जिसके बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। जिसमें अब तक कु 9 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। शुरू में घटना के लिए डंपर को जिम्मेदार माना जा रहा था।

इसे भी पढ़ें-भारी मात्रा में हथियार बरामद, छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को सुलाया मौत की नींद

CCTV के सहारे चालक तक पहुंची पुलिस
सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि यह हादसा 18 चक्के वाले ट्रेलर से हुआ था। मामले में आरोपी चालक को गाजीपुर पुलिस ने बड़हलगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं ट्रेलर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।

हादसे में जान गवाने वाले लोग
हादसे में मृतकों में सुधा चौरसिया, अमर सिंह, नित्या, श्याम सुंदर, भगवानी, पुष्पा यादव, सुरेंद्र गुप्ता, इसरावती सिंह और सुभावती शामिल हैं। घायलों में रामआशरे यादव, मुन्नी सिंह, अंश यादव, गुंजा देवी, आर्यन सिंह, वंदना सिंह, धानमती देवी, सोमारी देवी, घुरहु गुप्ता, गुलजार सिंह और सुभावती शामिल हैं। आपको बता दें कि सभी श्रद्धालु गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र के हरदीचक गांव से थे और प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। हादसे के बाद त्रिलोकी चौरसिया ने नंदगंज थाने में अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button