अलर्ट मोड पर प्रशासन, बढ़ाई गई सुरक्षा, वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, Basant Panchami पर महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Basant Panchami: प्रयागराज में बसंत पंचमी के पर्व पर अमृत स्नान के लिए महाकुंभ में उमड़ रही भारी भीड़ उमड़ी है. प्रशासन ने स्नान की तैयारी पूरी कर ली है. मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. स्नान घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही डीप वाटर बैरिकेडिंग लगाई गई है. श्रद्धालुओं के आने-जाने का मार्ग निर्धारित किया गया है. पुलिस के जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. पूरे मेले की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. बसंत पंचमी पर करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बता दें कि महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है. अमृत स्नान के दूसरे दिन मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सबसे ज्यादा जनसैलाब उमड़ा. जहां शाम 6 बजे तक 6.99 करोड़ लोगों ने स्नान किया था. वहीं शनिवार को 54.26 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. अब तक 32 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है.