Uncategorized
Gonda News: तहसील में तालाबंदी का ऐलान करनैलगंज में वकील करेंगे हाईवे पर कल चक्काजाम:
करनैलगंज में अधिवक्ताओं का उग्र प्रदर्शन, हाईवे जाम और तहसील में तालाबंदी का ऐलान

गोंडा : करनैलगंज के अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तहसील संघ भवन में हुई बैठक में वकीलों ने मंगलवार को लखनऊ-गोंडा हाईवे पर चक्का जाम और तहसील में तालाबंदी करने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला और महामंत्री पवन कुमार शुक्ला ने की। अधिवक्ताओं ने इस बिल को संवैधानिक व्यवस्थाओं पर हमला बताते हुए कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
वकीलों ने चेतावनी दी कि मंगलवार को विरोध मार्च निकाला जाएगा, जो तहसील से होते हुए लखनऊ-गोंडा हाईवे तक जाएगा, जहां चक्का जाम किया जाएगा।
गौरतलब है कि अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर देशभर के वकीलों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह बिल उनके हितों के खिलाफ है और उनकी स्वतंत्रता को बाधित करता है। वे मांग कर रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द इस बिल को वापस ले।
WhatsApp us