ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Breaking News: जिशान होंगे अगला मुस्लिम चेहरा

Breaking News: यूपी कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे और लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी में आए जिशान हैदर को लेकर सूत्र दावा कर रहे हैं कि प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार में इन्हें जगह दी जा सकती है।

हाइकमान यूपी में बड़ा मुस्लिम चेहरा प्रोजेक्ट करना चाहता है। जो बेदाग हो, मीडिया में पार्टी और सरकार का पक्ष अच्छे से रख सके और धर्म निरपेक्ष छवि का हो इसपर ज़िशान खरे नजर आ रहे हैं।

सूत्र ये भी बताते हैं वर्तमान में जिशान किसी सदन के सदस्य नहीं हैं तो उनको किसी आयोग अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

जिशान ही क्यों?

पिछले काफी समय से बीजेपी पसमांदा समाज में पैठ बनाने में लगी थी। जिसके लिए दानिश को मंत्री बनाया गया लेकिन लोकसभा चुनाव में इस वर्ग का वोट पार्टी को नहीं मिला ऐसे में जिशान जोकि शिया समुदाय से आते हैं उनको मंत्री बना कर बीजेपी शिया समुदाय पर पकड़ मजबूत करना चाहती है।

बेदाग मुस्लिम चेहरा की तलाश में BJP

राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोट को रिझाने के लिए जीशान को प्रोजेक्ट करना चाह रही है। इतना ही नहीं भाजपा यह भी मौका तलाश रही है कि एक मुस्लिम चेहरा जो बेदाग हो और मीडिया में भी सरकार का पक्ष मजबूती से रख सके। अब BJP की यह तलाश जीशान के रूप में खत्म हो गई है। फ़िलहाल जीशान किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं ऐसे में उन्हें पहले किसी आयोग की जिम्मेदारी दी जाएगी और फिर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button