यूपी: ‘किसी को बिन मांगे सब मिल गया, कोई तड़पता रहा…’ – मौत से पहले फेसबुक पर लिखी आखिरी पोस्ट
शादी से दो दिन पहले युवक ने किया दर्दनाक खुलासा, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट डालकर कहा अलविदा

थाना नगला सिंघी, यूपी: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे 24 वर्षीय अजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यमुना तलहटी स्थित विद्यालय में उसके भाई के स्कूल के एक कमरे में पंखे के कुंडे से उसका शव लटका मिला।
शादी तय होने के बाद उठाया कदम
अजय की शादी दो दिन पहले ही आगरा क्षेत्र की एक लड़की से तय हुई थी। लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि उसका किसी और युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। इससे वह तनाव में था।
फेसबुक पर लिखी आखिरी पोस्ट
अजय ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर कई भावुक पोस्ट लिखी। एक पोस्ट में उसने लिखा—
“कोई तड़पता रहा, किसी को बिन मांगे सब मिल गया…”
एक अन्य पोस्ट में दोस्ती को लेकर लिखा—
“तेरी दोस्ती की कीमत मैं चुका नहीं सकता, तू ही बता कौन सा कर्ज उतारूं मैं यार का…”
अपनी अंतिम पोस्ट में उसने लिखा—
“डोंट बिलीव इट, लोग क्या कहेंगे, बिकॉज जिंदगी मेरी है, लोगों की नहीं…”
परिजनों ने बिना पुलिस को बताए किया अंतिम संस्कार
घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची, तब तक परिजन अजय का अंतिम संस्कार कर चुके थे। थाना प्रभारी बृजकिशोर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। हालांकि, यदि कोई तहरीर मिलती है तो जांच की जाएगी।