गोंडा: हत्या की गुत्थी सुलझी, कोतवाली नगर पुलिस ने 24 घंटे में 3 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
गोंडा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल गड़ासा बरामद

गोंडा : जिले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या की एक बड़ी गुत्थी को सुलझाते हुए 24 घंटे के भीतर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महादेवा ओवरब्रिज के नीचे से तीनों आरोपियों को दबोचकर उनके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल गड़ासा भी बरामद किया। इस खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस टीम की सराहना की है।
हत्या का मामला: 4 दिन से लापता था युवक, खेत में मिला शव
गोंडा के ग्राम दत्तनगर विशेन में 15 मार्च 2025 की शाम एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान इंद्रभान सिंह उर्फ छोटू सिंह (25 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि इंद्रभान 11 मार्च से लापता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि मृतक का प्रेम-प्रसंग एक आरोपी की बहन से चल रहा था, जिससे नाराज होकर तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।
🔹 पहले शराब पिलाई
🔹 नशे की हालत में गड़ासा से गला काटकर हत्या कर दी
🔹 शव को गेहूं के खेत में छिपाकर फरार हो गए
गिरफ्तार हत्यारोपियों के नाम
1️⃣ मनोज कुमार कोरी पुत्र धनीराम
2️⃣ संजय कुमार कोरी पुत्र धन्नीराम कोरी
3️⃣ अक्षय कोरी पुत्र ननकऊ कोरी
बरामदगी
✔ हत्या में इस्तेमाल 1 गड़ासा
पंजीकृत मामला
📌 मु0अ0सं0- 191/25, धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस, 4/25 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम को सफलता
👮 थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने यह सफलता हासिल की। टीम में उ0नि0 रजनीश द्विवेदी, उ0नि0 उदित कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इसे भी पढ़े:- Kanshiram Jayanti: मायावती ने दी श्रद्धांजलि, खुद को बताया ‘आयरन लेडी’; बोलीं- सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी