उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में बन रहा यूपी का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चार माह में होगा तैयार

सीएम योगी के विजन से गोरखपुर बन रहा हॉस्पिटैलिटी हब, अगले सत्र से शुरू होंगे होटल और टूरिज्म मैनेजमेंट कोर्स

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) अब जल्द ही गोरखपुर की शान बनने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए यह संस्थान गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) क्षेत्र में तेजी से बन रहा है। अब तक 85% निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और सितंबर 2025 तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


🧱 48.39 करोड़ की लागत से बन रहा आधुनिक संस्थान

पर्यटन विभाग की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत ₹48.39 करोड़ है। इसका निर्माण सी एंड डीएस यूनिट-14 द्वारा कराया जा रहा है। संस्थान का निर्माण कार्य 26 सितंबर 2023 को शुरू हुआ था और अब तक ₹35 करोड़ से अधिक की राशि व्यय हो चुकी है।

🔧 पहले चरण में मिलेंगी ये सुविधाएं:

  • प्रशासनिक भवन
  • क्लास रूम और कॉमन हॉल
  • अत्याधुनिक ट्रेनिंग किचन
  • अंडरग्राउंड पार्किंग
  • इलेक्ट्रिफिकेशन, फायर सेफ्टी और पाइपलाइन सिस्टम

🎓 अगले सत्र से शुरू होंगे रोजगारपरक कोर्स

पर्यटन उप निदेशक रविंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार, निर्माण कार्य तय समय में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद होटल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे। ये कोर्स ग्लोबल इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के अनुरूप होंगे और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे।

“सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखपुर न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन रहा है, बल्कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी एक हब के रूप में उभर रहा है।” – रविंद्र मिश्रा


🏢 दूसरे चरण में छात्रावास निर्माण प्रस्तावित

इस संस्थान के दूसरे चरण में बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ₹46.81 करोड़ की अतिरिक्त लागत प्रस्तावित है और ई-टेंडर की प्रक्रिया प्रगति पर है।


🌟 सीएम योगी के विजन से बदल रही गोरखपुर की पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल से गोरखपुर अब पर्यटन, शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनता जा रहा है। SIHM के शुरू होने से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में स्थानीय और बाहरी युवाओं को भी शानदार अवसर मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button