उत्तर प्रदेश

महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लखनऊ- प्रयागराज हाईवे पर मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे कार (क्वालिस) और ट्रैक्टर में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ शहर के तेलीबाग बलदेव विहार कॉलोनी के रहने वाले नौ लोग क्वालिस गाड़ी में सवार होकर प्रयागराज महााकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर भदोखर थाना क्षेत्र में बाईपास पर स्थित कान्हा ढाबा के सामने सरिया लदे आ रहे ट्रैक्टर से वाहन की भिड़ंत हो गई। हादसे में इतना भीषण था कि आशीष द्विवेदी पुत्र अशोक द्विवेदी, दीपेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह, माया पत्नी विजय और रजनी की मौत हो गई। हादसे में शुभम पुत्र जुगल किशोर, अनूप तिवारी पुत्र कृपा दयाल, ललिता, कविता और प्रेमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मची चीत्कार के बाद आसपास के लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

इसे भी पढ़ें-38th National Games: बोले- पूरा देश राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ का कर रहा इंतजार, सीएम धामी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे जिले के अधिकारियों के साथ पुलिस ने आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाते ही मृतक के परिजन लखनऊ से जिला अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे में क्वालिस गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उधर, हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button