Bareilly News: राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

Bareilly News: राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति परीक्षा बरेली के 5 केंद्रों पर संपन्न हुई। इसमें एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में 400 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें 328, लगभग 82% प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि दूरदराज के अभ्यर्थियों ने भी इसमें पूरे उत्साह से भाग लिया।
सहायक केंद्र व्यवस्थापक फरहान अहमद ने बताया कि परीक्षा सुचारु रुप से संपन्न हुई। वरिष्ठ प्रवक्ता अर्थशास्त्र व परीक्षा कोऑर्डिनेटर डॉ मेंहदी हसन ने बताया कि परीक्षा हुई। परीक्षा के उपरांत जब परीक्षार्थियों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र कठिन था डॉक्टर हसन ने बताया कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। जिन परीक्षार्थियों के पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क उपलब्ध कराए गए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया। निरीक्षण अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य कुसुम लता राजपूत ने परीक्षा के दौरान केंद्र का दौरा किया निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस अवसर पर परीक्षा में लगे शोएब सिद्दीकी, फिरोज मोहम्मद खान मोहम्मद नसीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े: राष्ट्रीय लोक अदालत में 53189 वादों का हुआ निस्तारण