UP: कर्ज में डूबे कारोबारी ने ट्रेन से कटकर दी जान…लिखा ऐसा सुसाइड नोट; कर्जदार घर की तरफ भटकेंगे भी नहीं
कर्ज से दबे जूता व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में किया चौकाने वाला खुलासा

आगरा: कर्ज से परेशान एक जूता कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पुलिस को मृतक के स्कूटर की डिक्की से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण बताया। नोट में लिखा था कि उसके कर्जदार अब उसके घर की तरफ भी नहीं देखेंगे।
रविवार को घर से निकले, फिर नहीं लौटे
तेज नगर, कमला नगर निवासी घनश्याम दास तनवानी (55) हींग की मंडी में ‘जीएस ट्रेडर्स’ नाम से जूता ट्रेडिंग का काम करते थे। वे काफी समय से कर्ज में डूबे हुए थे और कर्जदारों के लगातार तगादे से परेशान थे। रविवार को वह अपने भांजे रोहित की दुकान ‘केक एंड ब्रेकर्स’ (कमला नगर मार्केट) पर पहुंचे। स्कूटर खड़ा करने के बाद उन्होंने मोबाइल और सुसाइड नोट डिक्की में रख दिया और भांजे से कहा कि वह शेविंग कराने जा रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। कुछ समय बाद पुलिस को रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट में लिखा- “अब कर्जदार घर की ओर भी नहीं देखेंगे”
घनश्याम दास ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह कर्जदारों की लगातार प्रताड़ना से तंग आ चुके थे। उन्होंने अपनी जान देने का कारण भी साफ बताया और लिखा कि अब उनके घरवालों को कोई परेशान नहीं करेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना शहर में व्यापारियों पर बढ़ते आर्थिक दबाव को दर्शाती है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कर्जदाताओं से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़े:- क्षेत्र पंचायत की बैठक में 4 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तावित: करनैलगंज में विधायक ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया