लखनऊब्रेकिंग न्यूज़

BREAKING : लखनऊ में महिला मिली पॉजिटिव, UP में HMPV वायरस का पहला केस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में HMPV वायरस (Human Metapneumovirus) का पहला केस सामने आया है. राजधानी लखनऊ में 60 साल की महिला पोजिटिव पाई गई है. महिला को KGMU में भर्ती कराया गया है. मामले की पुष्टि होने के बाद बुधवार को ही महिला को भर्ती करा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक महिला बुखार से पीड़ित थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर किया था. खबर लिखे जाने तक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई l

इसे भी पढ़ें-आज जेपी नड्डा चुनाव समिति के साथ करेंगे बैठक, कल आ सकती है BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

देश में अब तक 9 मामले आ चुके हैं सामने

बता दें कि चीन में कोहराम मचा रहा HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus) के मामले भारत में भी लगातार बढ़ रहे हैं. बेंगलुरु और गुजरात के बाद अब HMPV वायरस की महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी एंट्री हो गई है. नागपुर में दो बच्चों की HMPV टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. निजी अस्पताल में 7 साल के बच्चे और 14 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन दोनों बच्चों को खांसी और बुखार था. इन दो नये केस के साथ ही 7 जनवरी तक देश में इस वायरस के 7 लोग मरीज मिल चुके हैं. इसके बाद 8 जनवरी को नागपुर में ही दो और केस सामने आए. जिसके बाद ये संख्या 9 हो गई है.

एचएमपीवी वायरस के लक्षण

  • इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे-बुजुर्ग हो सकते हैं.
  • इसमें सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन हो जाता है, जिस वजह से खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है.
  • इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द, खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान भी रहती है.

इन बातों का रखा जाए ध्यान

  • अच्छा हो किसी भी संक्रमित शख्स से दूर रहा जाए या मास्क का उपयोग किया जाए.
  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं. छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढकें.
  •  दूसरों से दूर कोहनी की आड़ लेकर खांसें.
  • सबसे अहम बात छींकने या खांसने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button