उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ में बिजली कट ने किया लोगों का जीना मुश्किलः रोज़ 20-25 बार जा रही लाइट, व्यापारी परेशान, नींद हराम

लखनऊः राजधानी लखनऊ का आलमबाग नटखेड़ा इलाका इन दिनों भारी बिजली संकट से जूझ रहा है। यहाँ हर रोज लगभग 20-25 बार बिजली कट रही है, जिसके कारण लोगों का जीवन असंतुलित हुआ पड़ा है।
चिलचिलाती गर्मी ने मुश्किलें अधिक बढ़ा दी हैं। व्यापारी वर्ग विशेष रूप से प्रभावित हुआ है, उनके कारखाने, शोरूम और दुकानें बार-बार कटने वाली बिजली की वजह से प्रभावित हो रहे हैं, कामकाज लगभग ठप होने की कगार पर आ पहुंचा है।
नींद हराम, जीवन हुआ असंतुलित
रात्रि में भी बार-बार कटने वाली बिजली ने लोगों की नींद हराम कर दी है। घरों में पंखे, एसी, फ्रिज सभी प्रभावित हुए, जिसके कारण लोगों ने गर्म रातें जागने पर मजबूर किया।
लोगों ने किया आदेश सुधारने का आह्वान
व्यापारी वर्ग ने आदेश दिया है कि जिलाधिकारी और विद्युत विभाग अविलंब इस समस्या का समाधान करे, ताकि लोगों का जीवन सामान्य रहे और कारोबार प्रभावित न रहे।
गर्मियों ने किया मुश्किलें अधिक
गर्मी ने मुश्किलें अधिक बढ़ा दी हैं, अधिकतर लोगों ने शीतलता पाने या कामकाज निपटाने के लिए जनरेटर या इन्वर्टर पर निर्भर होना शुरू किया, जिसके कारण उनके खर्चे भी अधिक होने लगे हैं।