लखनऊ

मायावती बोलीं- दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी करेगी बेहतर प्रदर्शन, ‘बसपा अपने बलबूते अकेले लड़ेगी चुनाव…’

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर टिकी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उम्मीद जतायी है कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। मायावती ने एक्स हैंडल पर लिखा “ दिल्ली विधानसभा का आमचुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को एक चरण में होगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बारे में की गयी घोषणा का स्वागत। बीएसपी यह चुनाव अपनी पूरी तैयारी व दमदारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है। उम्मीद है कि पार्टी इस चुनाव में ज़रूर बेहतर प्रदर्शन करेगी।”

इसे भी पढ़ें-बोले – चाहे जितने दिन शव रख लो…मांग नहीं मानेंगे, युवक की मौत पर बवाल, सांत्वना देने की जगह सीओ ने धनकाया

चुनाव लोकतंत्र की रीढ़
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है और बाहुबल एवं धनबल से दूर रहने वाले गरीबों-मजलूमों की पार्टी बसपा आयोग से यह उम्मीद रखती है कि वह स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के क्रम में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के साथ ही साम्प्रदायिकता व अन्य घिनौने प्रचार से चुनाव को दूषित होने से बचाएगा। गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गणना 8 फरवरी को होगी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button