TCS Manager Suicide: गले में फंदा, आंख में आंसू…मौत से पहले TCS मैनेजर के आखिरी शब्द, पत्नी ने कर दिया तबाह
"गले में फंदा, आंखों में आंसू… मौत से पहले TCS मैनेजर के आखिरी शब्द, पत्नी ने तोड़ दिया दिल!"

आगरा : में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने 6.57 मिनट का एक इमोशनल वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने पुरुषों के अधिकारों की बात करते हुए कहा— “प्लीज मर्दों की भी सुनो, बेचारे बहुत अकेले हैं…”।
‘द लॉ नीड्स टू प्रोटेक्ट मैन’ – आत्महत्या से पहले की अपील
आगरा के डिफेंस कॉलोनी, सदर निवासी मानव शर्मा ने वीडियो में कहा कि पुरुषों के लिए भी कोई कानून होना चाहिए, ताकि वे भी न्याय पा सकें। उन्होंने सिस्टम से अपील करते हुए कहा कि अगर पुरुषों को सुरक्षा नहीं दी गई, तो भविष्य में कोई बचेगा ही नहीं।
पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप
वीडियो में मानव ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उन्होंने पत्नी के चरित्र पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके पास अब कोई और रास्ता नहीं बचा है।
पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
वीडियो के दौरान मानव ने अपनी कटी हुई कलाई दिखाते हुए बताया कि वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। लेकिन इस बार उन्होंने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
माता-पिता को न छूने की अपील
वीडियो के अंत में भावुक होते हुए मानव ने कहा— “मम्मी-पापा सॉरी, मेरे जाने के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मेरे मां-बाप को कोई परेशान न करे।”
मानव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुरुष अधिकारों को लेकर बहस छिड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।