स्पोर्ट

जानें कौन बना कप्तान, ICC ने चुनी 2024 की बेस्ट टी20 टीम, भारत के चार खिलाड़ियों का जलवा

भारत के इन 4 खिलाड़ियों का जलवा

ICC Men’s T20I Team of Year for 2024: साल 2024 की टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान हो गया है. इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या सबसे ज्यादा है

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2024 की टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारत का दबदबा दिख रहा है. कुल चार भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. उनके अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे और फाइनल में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहा था. लिहाजा उन्हें आईसीसी ने बड़ा इनाम दिया है.

इसे भी पढ़ें-दो नाबालिगों ने की युवक की हत्या, ‘मेरी मां से उसके संबंध थे…अपने साथ ले जाता था’

भारत के इन 4 खिलाड़ियों का जलवा

1 – रोहित शर्मा- कप्तान (भारत)

2024 में 11 मैचों में 378 रन बनाए थे अपनी कप्तान में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाया था.

2 – हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

कुल 17 मैचों में 352 रन बनाए और 16 विकेट चटकाए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी ओवर डाला था. भारत वो मैच जीता था.

3 – जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बुमराह ने 2024 में 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट चटकाए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी.

4 – अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

अर्शदीप सिंह 2024 में 18 मैचों में 13.50 की बेहतरीन औसत से 36 विकेट लेने में सफल रहे थे.

इन देशों के खिलाड़ियों ने बनाई जगह

आईसीसी की इस टी20 टीम में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है. वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को विकेटकीपर बनाया गया है. वो ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हैं.

ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
  • फिल साल्ट (इंग्लैंड)
  • बाबर आजम (पाकिस्तान)
  • निकोलस पूरन (विकेटकीपर, वेस्टइंडीज)
  • सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
  • हार्दिक पांड्या (भारत)
  • राशिद खान (अफगानिस्तान)
  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
  • जसप्रीत बुमराह (भारत)
  • अर्शदीप सिंह (भारत)
NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button