
अहमदाबाद: ओढव सिटी में घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध किया हुआ है। यहाँ एक घर से पति और सास की लाशें मिलने पर पुलिस ने चौंकाने वाले राज खोले हैं।
यह घटना 3 जून 2017 रात लगभग 8 बजे घटी थी, जब कंपाउंडर नामक शख्स ने घर आकर दरवाज़े की घंटी बजाई थी। तभी 55 वर्षीय सास ने दरवाज़े पर आकर बोला — “तुम…अब यहाँ क्यों आया हो?”
अवैध सम्बन्ध ने किया खेलः
जांच में पुलिस ने पाया कि घर की बहू ने पति की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर कंपाउंडर से अवैध सम्बन्ध बनाए रखा था। यह सम्बन्ध घर की इज्ज़त पर आंच न आया रहे, इसका प्रयास किया गया, परंतु इसका अंत घिनौने अपराध तक पहुंच गया।
4 दिनों बाद मिला शवः
चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या होने के लगभग 4 दिनों तक पुलिस या आस-पड़ोस ने इसका अंदाज़ा नहीं लगाया था। बाद में संदिग्ध परिस्थिति देखकर पुलिस ने घर की तलाशी ली, जहां से पति और सास की लाशें बरामद हुईं।
पुलिस ने किया खुलासः
जांच अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने पहले गला घोंटने या तकिये से सांस रोकने जैसा प्रयास किया होगा, जिसके बाद उनके शव घर ही रखा रहे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अधिक जानकारी एकत्रित किया है, साथ ही मामले की हर एंगल से जांच शुरू किया हुआ है।
लोगों ने किया घिनौने कारनामे पर आक्रोशः
यह घटना फैलने ही पूरे ओढव इलाके में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोपियों पर सख्त कारवाही की मांग किया, साथ ही पुलिस ने भी मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया।