सीएम योगी का सपा पर निशाना: “सनातन धर्म की महिमा बढ़ने से सपा को होती है तकलीफ”
सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा - सनातन संस्कृति के विरोध में खड़ी है विपक्षी पार्टी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता है, उससे सपा को पीड़ा होती है।” उन्होंने यह बयान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया, जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर हिंदू संस्कृति और परंपराओं का विरोध करने का आरोप लगाया।
सीएम योगी का सपा पर हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “देश और प्रदेश में जब भी सनातन धर्म से जुड़ा कोई बड़ा कार्य होता है, सपा समेत कई विपक्षी दलों को इससे तकलीफ होने लगती है। जब राम मंदिर बन रहा था, तब इन्होंने विरोध किया। जब काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल लोक का विकास हुआ, तब भी इन्हें परेशानी हुई। ये वही लोग हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने की कोशिश की थी।”
राम मंदिर और हिंदू संस्कृति पर चर्चा
सीएम योगी ने कहा कि “आज देश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा। जो लोग पहले भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, आज उन्हीं को रामलला के चरणों में सिर झुकाना पड़ रहा है।”
सपा का पलटवार
सीएम योगी के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया। सपा प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा केवल धार्मिक भावनाओं को भड़काकर राजनीति करना चाहती है। हम सनातन धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन धर्म के नाम पर राजनीति करने के खिलाफ हैं। भाजपा को जनता के असली मुद्दों पर बात करनी चाहिए।”
राजनीतिक माहौल गरमाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है। आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा और सपा के बीच तीखी बयानबाजी जारी है।