जिन मदरसों की मान्यता नहीं, उनको फर्जी नहीं कह सकते, एसे मदरसो को मान्यता लेनी होगी – मंत्री धर्मपाल सिंह

बरेली: प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की मदरसों के लिए प्रदेश सरकार का निरीक्षण पूरा हो चुका है अभी कुछ जनपदों से जिला अधिकारियों की रिपोर्ट आना बाकी है 15 नवंबर तक सभी मदरसों की रिपोर्ट आ जाएगी और उसके बाद मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर अगली रणनीति बनाई जाएगी जिन मदरसों की मान्यता नहीं उनको फर्जी नहीं कर सकते।
उनको मान्यता लेनी होगी। सरकार के निर्देश अनुसार काम करना होगा। प्रदेश सरकार का स्पष्ट संदेश है। कहीं पर भी कोई अनैतिक व अनुचित कार्य नहीं करने दिया जाएगा। वायरस के नियंत्रण पर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा विदेशों में और दूसरे राज्यों में लोग आश्चर्यचकित हैं। उत्तर प्रदेश में और वह हमारे कार्य विधि के अनुसार ही काम कर रहे हैं। जिला पंचायत चुनाव के बारे में पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत प्राप्त होगा और सत्य की ही जीत होती है। आजम खां की सदस्यता निरस्त किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह कोर्ट का मामला है। न्यायालय के आदेशों का पालन करना चाहिए। बरेली में चार और नई गौशाला बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। जल्दी इसका निर्माण कराया जाएगा।
इसे भी पढ़े: Morena: किसानों के खेतों में पानी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार