UP: बेबसी… बेचारगी और दरिंदगी, सिगरेट से दागा, दातों से भी काटा; शरीर पर जख्म बयां कर रहे हैवानियत की कहानी
रामपुर के सैफनी गांव में मूकबधिर और मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दरिंदगी, आरोपी मुठभेड़ में दबोचा गया, मेडिकल रिपोर्ट ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश : के रामपुर जिले के सैफनी क्षेत्र में एक मूक-बधिर किशोरी के साथ हुई बर्बरता ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मंगलवार रात अपने घर से लापता हुई यह बेबस बच्ची बुधवार सुबह गांव के बाहर खेत में लहूलुहान हालत में मिली। उसके नाजुक अंगों से खून बह रहा था और माथे पर गहरी चोट के निशान थे। सरकारी अस्पताल की महिला चिकित्सक ने पुष्टि की है कि किशोरी के साथ वहशी तरीके से दुष्कर्म किया गया है और उसके शरीर पर कई जगह दांतों के निशान, नोचने-काटने के घाव और सिगरेट से दागे जाने के निशान भी पाए गए हैं।
किशोरी की गंभीर हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे पहले सैफनी से रामपुर, फिर मुरादाबाद और अंत में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। ज्यादा सूजन के कारण उसकी बाईं आंख अब तक नहीं खुल पाई है और उसके शरीर पर कई जगह स्याह निशान हैं। मेरठ में किशोरी का इलाज करा रहे उसके ताऊ ने फोन पर बताया कि उसे अब तक होश नहीं आया है और डॉक्टरों ने उपचार में कम से कम तीन महीने का समय लगने का अनुमान जताया है। चिकित्सकों ने बताया कि किशोरी के नाजुक अंगों की सर्जरी करने की भी तैयारी चल रही है। अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन में शरीर पर कई गंभीर चोटें पाई गई हैं।
इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी दान सिंह गांव का ही रहने वाला है और दिल्ली में एक हलवाई के यहां काम करता था। ग्रामीणों के अनुसार, वह वारदात वाले दिन ही दिल्ली से गांव आया था। अनुमान है कि गांव का होने के कारण किशोरी उसे जानती थी और अपनी मानसिक कमजोरी के कारण उसके बुरे इरादों को समझ नहीं पाई, जिसके चलते आरोपी उसे बहला-फुसलाकर सुनसान खेत में ले जाने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दुष्कर्म के आरोपी दान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसने पूछताछ में दुष्कर्म की घटना स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ समय पहले आरोपी गांव में शराब के ठेके पर था और ठेके के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह किशोरी को बरगलाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी दान सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है। दो साल पहले वह गांव के दो घरों में चोरी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन नशे में होने के कारण उसे हड़काकर छोड़ दिया गया था। इस बार इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने की खबर सुनकर आरोपी के पिता ने भी उससे अपना कोई वास्ता न होने की बात कही है और उसे कानून से सजा मिलने की मांग की है।
एएसपी ने बताया कि इस संवेदनशील मामले की विवेचना शाहबाद की सीओ हर्षिता सिंह कर रही हैं और एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई गई हैं। विवेचना में और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं। डीआईजी मुनिराज ने भी गांव का दौरा कर परिजनों और ग्रामीणों से बात कर हालात का जायजा लिया है। एसपी विद्यासागर मिश्र और एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है, जबकि लखनऊ से भी आला अधिकारी मामले की जानकारी ले रहे हैं।
इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर समाज में कमजोर और बेबस लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मूक-बधिर किशोरी के साथ हुई इस दरिंदगी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है और लोग आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।