कानपुर दौरे पर 30 अप्रैल को राहुल गांधी: पहलगाम हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से करेंगे मुलाकात
स्पेशल फ्लाइट से पहुंचेंगे कानपुर, शहीद को देंगे श्रद्धांजलि

कानपुर : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 30 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर रहेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के तहत राहुल गांधी सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करने उनके हाथीपुर स्थित आवास जाएंगे। राहुल गांधी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देंगे।
स्पेशल फ्लाइट से करेंगे आगमन
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी विशेष विमान से कानपुर पहुंचेंगे। यहां से उनका काफिला सीधे हाथीपुर इलाके के लिए रवाना होगा, जहां शहीद शुभम द्विवेदी का परिवार रहता है। राहुल गांधी कुछ समय परिजनों के साथ बिताकर उनकी समस्याओं और हालात के बारे में भी जानकारी लेंगे।
शुभम द्विवेदी की शहादत पर देश कर रहा शोक
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में शुभम द्विवेदी वीरगति को प्राप्त हुए थे। शुभम की शहादत ने पूरे कानपुर समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ा दी थी। उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे और अब राहुल गांधी स्वयं उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे।
राहुल गांधी का संदेश
राहुल गांधी ने पहले भी शहीदों और उनके परिवारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। इस दौरे के माध्यम से वह न सिर्फ शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे बल्कि यह संदेश भी देंगे कि देश के वीर सपूतों का बलिदान कभी भूला नहीं जाएगा।