in ,

ओम प्रकाश राजभर का हमला: अखिलेश यादव के कारनामों की सजा भुगतते हैं पीडीए समाज के नेता, कुम्हार समाज का प्रतीक हटाना अपमान

अखिलेश यादव की पीडीए राजनीति पर आरोप

योगी सरकार: में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी राजनीति हमेशा पिछड़ों और दलितों के शोषण पर आधारित रही है। राजभर ने कहा कि अखिलेश के कारनामों का खामियाजा आज भी पीडीए समाज के नेताओं को भुगतना पड़ता है।

जेल में रहने वाले नेता और सपा का रवैया

राजभर ने गायत्री प्रजापति और रमाकांत यादव के जेल में रहने का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार के गैरकानूनी कामों के कारण उन्हें जेल में रहना पड़ा। वहीं, अखिलेश यादव खुद बच जाते हैं, जबकि पिछड़े और दलित समाज के नेता जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिए जाते हैं। राजभर ने कहा, “कारनामें अखिलेश करते हैं और सजा भुगतते हैं पीडीए समाज के नेता।”

कुम्हार समाज के प्रतीक का मंच से हटाना

ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच से कुम्हार समाज के प्रतीक “कुम्हार का चाक” हटाने की घटना को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रजापति समाज और मेहनतकश बिरादरी का खुला अपमान है। राजभर ने कहा कि कुम्हार का चाक भारतीय आत्मनिर्भरता, परंपरा और श्रम के सम्मान की धरोहर है।

पीडीए फॉर्मूला केवल अत्याचार पर आधारित

राजभर ने बताया कि अखिलेश यादव का पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूला केवल पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” जैसे अभियानों से हर श्रमजीवी और कारीगर समाज को सम्मान और बराबरी का अधिकार मिला है।

योगी सरकार श्रमजीवी समाज को नई ऊंचाई दे रही

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार लगातार श्रमजीवी समाज, कारीगरों और मेहनतकश जातियों को नई ऊंचाई देने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में जनता अखिलेश यादव को उनके दोहरे चरित्र के लिए जवाब देगी।

News Desk

Written by News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूजा पाल का पलटवार: कहा- सपा के पोषित माफिया मेरी हत्या कर सकते हैं

लखनऊ में 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश: कई इलाकों में बिजली गुल, मेट्रो व फ्लाईओवर के नीचे लोग हुए फंसे