लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडी गठबंधन पर करारा हमला बोला है। लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सत्ता के लिए छटपटा रहा है।
उन्होंने कहा कि “2019 में इन्होंने सोचा था कि अब हम कुर्सी में वापस आ जाएंगे। तब जब ये नहीं पा सके, तो इनकी छटपटाहट और बढ़ गई। इसके बाद 2024 में भी सत्ता का अनुमान लगाया गया, लेकिन नतीजा इनके हाथ खाली आया।”
तमीज-ए-लखनऊ बनाम बदतमीज-ए-इंडी गठबंधन
सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी गठबंधन पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, “लखनऊ की पहचान तमीज-ए-लखनऊ से होती है। लेकिन इंडी गठबंधन के नेताओं ने राजनीति में बदतमीजी की परंपरा शुरू कर दी है। यहां तक कि ये लोग अब गालियों को भी जस्टीफाई करने लगे हैं। विपक्ष की यह राजनीति लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है।”
सत्ता की भूख और विपक्ष की हताशा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता जनता का विश्वास जीतने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और प्रगति की राह पर विश्वास कर रही है। वहीं, इंडी गठबंधन केवल सत्ता की लालसा और कुर्सी पाने की हताशा में जुटा है।”
गाली की राजनीति पर कसा तंज
त्रिवेदी ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन “अभद्र भाषा और गाली-गलौज को जस्टीफाई करना लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरनाक है।” उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह देश की राजनीति को स्वस्थ और रचनात्मक दिशा में ले जाए, न कि केवल सत्ता की भूख में लोगों को गुमराह करे।
✅ निष्कर्ष:
सुधांशु त्रिवेदी का यह बयान आगामी चुनावी माहौल में बीजेपी और विपक्ष के बीच बढ़ती बयानबाजी को और तेज करता दिख रहा है। जहां एक ओर बीजेपी विकास और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को मुद्दा बना रही है, वहीं विपक्षी गठबंधन लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।