अमृत स्नान में शामिल होने पहुंच रहे स्नानार्थी, मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं से भरा महाकुंभ मेला परिसर
मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं से भरा महाकुंभ मेला परिसर

Mouni Amavasya Amrit Snan: महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का आज 13वां दिन है. संगम में स्नान करने आए श्रद्धलुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर 12 साल में होने वाला भारतीय संस्कृति का सबसे पवित्र आयोजन महाकुंभ इस बार कुछ खास नजर आ रहा है, जहां हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की पावन डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. अब मौनी अमावस्या का स्नान निकट है, जिसे देखते हुए लोग यहां पहुंच रहे हैं. संगम नोज पूरी तरह से श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है और मेला क्षेत्र में वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. देर रात से स्नानार्थी मेला क्षेत्र में लगातार आ रहे हैं. मौनी अमावस्या से पहले कुंभ क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा हुआ है, जो आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. यह दृश्य महाकुंभ के भव्य आयोजन का प्रतीक बन गया है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान होने जा रहा है. इसके बाद 3 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा अमृत स्नान होगा l