Tuesday, October 3, 2023

Bareilly News: शादी समारोह से वापस आते समय कार ने बाइक में टक्कर मारी, दो मरे

- Advertisement -

Bareilly News: चाचा की शादी से वापस आते समय कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को जिला अस्पताल पहुचाया। डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद कार फरार हो गई। डॉक्टर ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया ।
थाना नवाबगंज के मोहल्ला ईदगाह निवासी शरीफ अहमद पुत्र रजा बक्श और मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा पुत्र स्वर्गीय सगीर अहमद क़स्बा सेथल हाफिजगंज निवासी दोनों लोग मोटरसाइकिल से मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा के चाचा आशिक अली की शादी में गांव गरगइया बकेनिया में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से रात में वापस आते समय बली नगर और मसीत के बीच में कार ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इनमें शरीफ अहमद और मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बरेली जिला अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा । शरीफ अहमद की पत्नी यास्मीन और दो बेटियां हैं। मोहम्मद आसिफ उर्फ राजा के पिता का देहांत हो चुका है। आसिफ चार बहनों में अकेला भाई था।

इसे भी पढ़े:  कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रधालुओ ने रामगंगा में लगाई डुबकी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news