Sunday, October 1, 2023

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रधालुओ ने रामगंगा में लगाई डुबकी

- Advertisement -

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में श्रधालुओ ने रामगंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। रामगंगा तट पर श्रधालुओ के आने का सिलसिला सुबह तड़के अँधेरे से शुरू हो गया था। सूरज निकलते ही राम गंगा घाट पर स्नान करने वालो की संख्या बहुत ज्यादा पहुच गई थी। इसके चलते बदायूं रोड में चौपला पुल से रामगंगा के बीच में कई बार वाहनों का जाम भी लगा। पुलिस की व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आई।

भक्तो  ने राम गंगा में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। अपने परिवार की खुशहाली ले लिए माँ गंगा से आशीर्वाद मांगा। गंगा स्नान करने आने वालो की दिक्कत न हो, इस के लिए जिला प्रशासन ने की खास तैयारी की थी। साथ ही इस मौके पर ड्रोन की भी मदद ली थी। राम गंगा में इस के लिए नाव भी चलाई गई। इन सबके बीच भक्तो ने इस पवित्र स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान राम गंगा तट  पर कई वाचिंग टावर भी बनाये गए थे । कार्तिक पूर्णिमा पर आज के दिन की मान्यता है कि आज मां गंगा में स्नान करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हालांकि चंद्रग्रहण के चलते तमाम श्रद्धालु सूतक लग जाने के बाद गंगा स्नान करने नहीं पहुंच पाए।

इसे भी पढ़े: एसआरएमएस में होंगे क्रिकेट मैच, पहली बार मिला बरेली को यह सौभाग्य

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news