स्पोर्ट

Bareilly News: एसआरएमएस में होंगे क्रिकेट मैच, पहली बार मिला बरेली को यह सौभाग्य

Bareilly News: पहली बार बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 का मैच खेला जाएगा । श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में 12 नवंबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले इस मैच को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में दी गई बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बी.सी.ए.) की ओर से आयोजित इस कांफ्रेस में एसोसिएशन के संरक्षक और एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने कहा कि बरेली में उत्तर प्रदेश और नगालैंड की टीमों के बीच आयोजित होने वाला यह चार दिवसीय मैच बरेली के ए क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। यह मैच इतिहास बनाने वाला है। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराममूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम को इसके आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। बरेली में आयोजित होने वाला यह बी.सी.सी.आई. अधिकृत पहला मैच है। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बड़ी उपलब्धि होने के साथ सभी क्रिकेट प्रेमियों और शहरवासियों के लिए यह गर्व और हर्ष का विषय भी है। आदित्य मूर्ति ने कहा कि एसआरएमएस ट्रस्ट अपनी स्थापना से ही खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रसर है। क्रिकेट की ओर बढ़ते रुझान को देखते हुए, उन्हें कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए वर्ष में 2014 एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी शुरू की गई थी। इससे प्रदेश स्तरीय कई क्रिकेट प्रतिभाएं उभरी। जिसमें अनंत भटनागर, शुभम मिश्रा, अर्पित यादव, देवांश मूर्ति, जतिन गौतम और गौतम अरोरा ने राज्यस्तरीय टीम में स्थान बनाया। अनंत ने वर्ष 2014 में राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में उ.प्र. की ओर से फाइनल में मध्यप्रदेश के खिलाफ सात विकेट हासिल कर टीम को जीत दिलाई। 2017 में उ.प्र. की अंडर 14 टीम ने अनंत के नेतृत्व जीत हासिल की। शुभम मिश्रा 2018 में अंडर 14 टीम में शामिल हुए। देवांश ने पिछले महीने ही लखनऊ में आयोजित अंडर-19 सीआईएससी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रीजन की टीम से इस टूर्नामेंट में शामिल समिति बना कर कूच बेहार ट्राफी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हुए। आयोजन प्रदेशों के खिलाड़ी बरेली पहुंच जाएंगे। 10 और 11 नवंबर को दोनों टीमें एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , उ.प्र. के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल और महापौर डा. उमेश गौतम 12 नवंबर को सुबह 8.30 मैच का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समददार, एडीजी बरेली जोन राजकुमार , आईजी बरेली जोन रमित शर्मा , डीएम शिवाकांत द्विवेदी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया , वीसी बीडीए जोगेंद्र सिंह के साथ एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति भी मौजूद रहेंगे। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज वली खान ने कहा कि बरेली क्रिकेट एसोसिएशन काफी दिनों से बरेली में क्रिकेट आयोजित करने का प्रयास कर रहा था। बरेली क्रिकेट एसोसिशन में संरक्षक के रूप में आदित्य मूर्ति के आने से एसोसिएशन को यह पहली सफलता मिली है। जिसके तहत कूच बेहार ट्राफी का एक मैच आयोजित करने की जिम्मेदारी यूपीसीए की ओर से मिली है। यह आगाज है। आने वाले दिनों में एसोसिएशन बरेली में तमाम मैच आयोजित करवाएगी। कांफ्रेंस में मैच आयोजन समिति के सेक्रेटरी मनीष सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी राहुल कपूर, ट्रेजरार शहजाद अली भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े:- Complete Resolution Day: संपूर्ण समाधान दिवस सदर में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए 115 प्रार्थना पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button