Gonda News: वृहद रोजगार मेले के तहत 884 युवाओं का हुआ चयन
इमरान अहमद
Gonda News: उ0प्र0 कौशल विकास मिशन( UP Skill Development Mission) जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (District Employment Office and Government Industrial Training Institute) गोण्डा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) परिसर, गोण्डा में ‘‘वृहद रोजगार मेले’’ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
उपायुक्त श्रम रोजगार संत कुमार ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले लगभग 2594 रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाण, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्यों कीे प्रतिष्ठित कम्पनियां वेल्पसन इंडिया प्रा0लि0, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स लिमिटेड, अप-टू स्किल्स, नेपिनो आटो एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इत्यादि कंपनियों ने प्रतिभाग किया है।जनपद के आई0टी0आई0/उ0प्र0 कौशल विकास मिशन प्रमाण पत्र/पालिटेक्निक डिप्लोमा होल्डर तथा हाईस्कूल/इंटरमीडिएट धारकों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। जिला सेवायोजन अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले में 29 प्रतिष्ठित निजी कम्पनियों द्वारा 1950 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमे से 884 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है और इस रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी आयी हुई विभिन्न कम्पनियों में रोजगार पा सकेंगे। उनके द्वारा कम्पनी में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।
इस अवसर पर मा० विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, मा0 विधायक कटरा बाजार बावन सिंह,मा० जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रश्मि वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप, मा० सांसद गोंडा प्रतिनिधि श्री रमाशंकर मिश्र, श्री महेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण। सहित सेवायोजन कार्यालय व आईटीआई के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े: यातायात में वाहनों को मैप्पल्स एप के द्वारा बड़ी मिलेगी राहत