Sunday, October 1, 2023

Gwalior Crime News: 35 लाख की लूट के मास्टरमाइंड की महिला मित्र अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

- Advertisement -

Gwalior Crime News: सराफा कारोबारी से 35 लाख रुपए की लूट करने वाले मास्टरमाइंड की महिला मित्र और उसके दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। इस युवती ने इंटरनेट मीडिया पर खुद को डान बताते हुए हथियारों के साथ फोटो, वीडियो अपलोड की थी। जब इसे क्राइम ब्रांच में पूछताछ के लिए बुलाया तो यहां पुलिस को यह कहकर गुमराह किया कि उसके दोस्त ने चार साल पहले यह फोटो लिए थे। यहां का फोटो भी उसने खुद इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा…शेरनी अभी जिंदा है। क्राइम ब्रांच की टीम उसके पीछे लगी थी। मंगलवार को उसे दबोच लिया, उसके साथ दो और साथी पकड़े गए।

इसे भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने केवीके गोपाल ग्राम में बैठक कर सुनी किसानों की समस्यायें

इंटरनेट मीडिया पर एक युवती ने हाथ में कट्टा और रायफल लेकर फोटो-वीडियो अपलोड किए थे। जब क्राइम ब्रांच ने पड़ताल की तो यह फोटो बहोड़ापुर की रहने वाली सिमरनप्रीत कौर के निकले। उसे क्राइम ब्रांच में बुलाकर पूछताछ की गई। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि उसे जब बुलाया गया और महिला पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो वह बोली- पड़ाव में 35 लाख की लूट करने वाला और होटल होरिजान प्लाजा पर फायरिंग करने वाला अंकित जादौन उसका दोस्त है। यह उसके हथियार थे, उसने फोटो चार साल पहले लिया था। उसे पूछताछ कर छोड़ दिया, इसके बाद उसने क्राइम ब्रांच के अंदर का ही फोटो अपलोड कर दिया। इधर क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा ने एक टीम उसके पीछे लगाई हुई थी। जो लगातार उसके घर के आसपास निगरानी कर रही थी। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। मंगलवार रात को दबिश दी तो उसके दो और साथी पकड़े गए। इनके पास से तीन अवैध हथियार मिले। पकड़े गए आरोपितों में सिमरनप्रीत कौर के अलावा हनी यादव और सौरभ राठौर हैं। पहले वह अंकित की दोस्त थी, लेकिन अब हनी यादव के साथ रहती है। इन पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

लेडी डान के नाम से मशहूर:

पकड़ी गई युवती लेडी डान के नाम से मशहूर है। वह अंकित जादौन और हनी यादव के नाम से लोगों को धमकाती भी थी। वह खुद को इंटरनेट मीडिया पर डान बताती थी, कई गाने वीडियो के साथ डालती थी। उसके वीडियो में कुछ अन्य युवक नजर आ रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

इसे भी पढ़े: Awareness जनपद गोण्डा में मनाया गया साइबर जागरूकता दिवस

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news