उत्तर प्रदेश

Bareilly News: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मे ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना‘‘     

Bareilly News: उप निदेशक पूजा ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने केंद्र एवं राज्य सरकार की भागीदारी में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के उन्नयन के लिए वित्तीय, तकनीकी एवं कारोबार सहायता प्रदान करने हेतु ‘‘पीएम एफएमई- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना‘‘ उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के माध्यम से संचालित की  है।

यह योजना वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक है। योजनान्तर्गत पूर्व से स्थापित खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत आच्छादित क्षेत्र में फल एवं सब्जी, पुष्प, मसाले, औषधीय एवं सुगंधित फसल एवं मशरूम प्रसंस्करण। कृषि उत्पाद यथा खाद्यान्न, दलहन और तिलहन के प्रसंस्कृत उत्पाद। कृषि उत्पाद जैसे- मिल्क पाउडर, शिशु दुग्ध आहार, माल्टेड मिल्क फूड, कन्डेन्स्ड मिल्क, घी तथा अन्य डेयरी उत्पाद। पोल्ट्री और अण्डा, मांस उत्पाद का प्रसंस्करण। मछली प्रसंस्करण, डबल रोटी, तिलहन, भोजन (खाद्य) नाश्ता आहार, मिष्ठान (कोको प्रसंस्करण और चॉकलेट उत्पाद समेत) माल्टेड एक्सट्रडेड, प्रोटीन आइसोलेट, अधिक प्रोटीन वाले खाद्य, वीनिंग फूड ओर एक्सट्रडेड खाद्य उत्पाद का प्रसंस्करण। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेषीकृत पैकेजिंग, रीफर व्हीकल्स/मोबाइल प्री-कूलिंग वैन। नई इकाई मे एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) की बाध्यता समाप्त की जा चुकी है। ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग हेतु सहायता खाद्य संरचना पैरामीटरों का अनुपालन करने के लिए ओडीओपी दृश्टिकोण अपनाते हुए एफ0पी0ओ0/एस0एच0जी0/स्वयं सहायता समूह सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को ब्रांडिंग/मार्केटिंग सहायता दी जाएगी, जो कुल व्यय के 50 प्रतिशत तक होगी।

उप निदेशक उद्यान ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना हेतु प्रोत्साहित करने के लिए निदेशालय स्तर से योजनान्तर्गत जिला रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) नियुक्त किये जाने का प्रावधान है। इनकी डीपीआर तैयार करने में सहयोग प्रदान करेंगे। बैंक ऋण प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के पंजीकरण करवाने में सहयोग प्रदान करना, एफ0एस0एस0ए0आई0 के खाद्य मानकों के अनुसार कार्य करना, उद्यम आधार एवं जीएसटी प्राप्त करने के लिए सहायता उपलब्ध करायेंगे। पात्रता- योजनान्तर्गत पूर्व से स्थापित वह इकाईयां पात्र होगीं, जिनमें 10 से कम कार्मिक कार्यरत हैं। इकाई का स्वामित्व आवेदक है।  उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।  वह न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण हो। एक परिवार का केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र होगा। परिवार से स्वयं, पति/पत्नी और बच्चे से है। व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों, एफपीओ, स्वयं सहायता समूहों एवं कोआपरेटिव को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पूर्व से असंगठित क्षेत्र में संचालित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का उन्नयन/ विस्तारीकरण हेतु उद्यमों को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य उद्यमियों, एफपीओ, स्वयं सहायता समूहों एवं कोआपरेटिव को तथा नवीन खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने हेतु इच्छुक उद्यमियों को लागत का अधिकतम 35 प्रतिशत क्रेडिट- लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है। (अधिकतम सब्सिडी 10 लाख प्रति उद्यम)। लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10 प्रतिशत होना चाहिए। शेष राशि बैंक से लाभार्थी को ऋण प्राप्त करना होगा। ऋण में अनुदान राशि के लिए बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। योजनान्तर्गत बरेली एवं शाहजहांपुर में ऋण हेतु एक-एक प्रस्ताव बैंक से स्वीकृत हो चुका है। योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं से कन्वर्जेन्स से ऐसी खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों जो पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना में लाभ प्राप्त करेंगे। उन इकाईयों को निम्न योजनाओं से कन्वर्जेन्स किया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण उद्यमिता स्टार्ट अप कार्यक्रम, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की ब्याज उपादन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ए0एस0पी0आई0आर0आई0 योजना, एफ0एस0यू0आर0टी0जे0 योजना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की सार्वजनिक क्रय नीति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की कोल्ड चेन BackwardForward Linkage/Agro Clusters आदि योजनाओं एवं राज्य सरकार द्वारा लागू अन्य योजनाओं से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश मंत्रालय की वेबसाइट https://mofpi.nic.in/pmfme/ पर देखे जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, डेलापीर जिले स्तर पर जिला उद्यान अधिकारी बरेली पुनीत कुमार पाठक मोबाइल नंबर 9468359089, उद्यान निरीक्षक बदायूं जितेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 6393351633, जिला उद्यान अधिकारी शाहजहांपुर राघवेन्द्र सिंह मोबाइल नंबर 7895911097 तथा जिला उद्यान अधिकारी पीलीभीत रमेश चन्द्र राणा मोबाइल नंबर 9870775911 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Gonda News: 23 दिसम्बर तक चलेगा राष्ट्रीय जेण्डर अभियान

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button