Bareilly News: प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमिका ने खाई चूहे मार दवा

Bareilly News: थाना बारादरी क्षेत्र में 5 साल से प्यार करने के बाद लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया। अब फोन भी नहीं उठा रहा। गुस्से में आकर प्रेमिका ने चूहे मार दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना बारादरी के मोहल्ला जोगी
नवादा निवासी सलीम की पत्नी शकीना ने बताया कि उनकी बेटी 18 वर्षीय मेहरूम निशा मोहल्ले के रहने वाले सोनी पुत्र बुद्धा शाह से प्यार करती थी। इन दोनों का प्यार 5 साल से चल रहा था। लड़के के परिवार वालों ने पहले शादी के लिए हां कर दिया था। अब शादी करने से इनकार कर दिया। लड़के ने फोन उठाना बात करना बंद कर दिया। लड़की की मां शकीना ने बताया कि लड़का 5 साल से उससे प्यार करता था। शादी करने को भी कहता था। अब शादी करने से इंकार कर रहा है।उसने फोन उठाना बंद कर दिया है। लड़की ने गुस्से में आकर चूहे मार दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: जंगल से मिले बॉडी पार्ट्स श्रद्धा के ही दावा- पिता से मैच हुआ DNA; पिता बोले ब्लैकमेल करता था- आफताब