Friday, September 22, 2023

Gonda News: रोड पर घूम रहे गौवंशों को तत्काल पकड़ कर गौ आश्रय स्थल में करें संरक्षित: जिलाधिकारी

- Advertisement -

Gonda News: आज बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान विकास विभाग पंचायत विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, मनरेगा विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई अन्य विभागों एवं योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर रोड पर घूम रहे सभी सांड़ एवं निराश्रित गौवंशों को तत्काल पकड़ कर गौ आश्रय स्थल में संरक्षित करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी द्वारा इसमें लापरवाही की गई तो संबंधित खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सहभागिता योजना पर विशेष ध्यान दिया जाए, तथा निर्माणाधीन गौ आश्रय केंद्र को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराएं। बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर जमीन की उपलब्धता नहीं हो पाई है, वहां तत्काल जमीन की उपलब्धता कराई जाए। बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कायाकल्प, निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थल, सहित सभी अन्य योजनाओं के प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहां है कि विकास विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि समय से कार्य को कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि संबंधित अधिकारियों से प्रतिदिन पशुओं के सुपुर्दगी की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, करनैलगंज मंसाराम वर्मा, तरबगंज शत्रोहन पाठक, मनकापुर आकाश सिंह, तहसील करनैलगंज नरसिंह नारायण वर्मा, मनकापुर पैगाम हैदर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सरिता, डीसी मनरेगा संत कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रवींद्र सिंह राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, सहित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा समस्त एबीएसए सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: Bareilly News: महिला सिपाही पत्नी का हत्यारा फौजी पति गिरफ्तार

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news