Mathura News: छावनी में तब्दील हुआ श्री कृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह परिसर

छह दिसम्बर को लेकर मथुरा में बढ़ी सुरक्षा
Mathura News: छह दिसम्बर को अखिल भारत हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान करने के बाद सोमवार को पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई दी।पूरा शहर छावनी में तब्दील हो चुका है। मथुरा में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। कई अन्य जिलों की पुलिस फोर्स भी मथुरा पहुंची है।
मथुरा पुलिस ने सीओ सिटी के नेतृत्व में सोमवार को फ्लैग मार्च की शुरुआत संवेदनशील एरिया डीग गेट से की। भारी पुलिस बल के साथ डीग गेट से शुरू हुआ पैदल मार्च दरेसी रोड, भरतपुर गेट, घीया मंडी, चौक बाजार, मंडी रामदास होते हुए डीग गेट पर पहुंचा। मथुरा शहर को दो सुपर जोन, चारउ जोन और आठ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सुपर जोन के प्रभारी आईपीएस अधिकारी रहेंगे। इसी तरह जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टर के प्रभारी सीओ बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर आगरा जोन के पुलिस फोर्स के अलावा अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। फिलहाल अखिल भारत हिंदू महासभा के एलान के बाद कार्यवाहक मजिस्ट्रेट ने 43 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पाबंद किए थे, इसके अलावा तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इसे भी पढ़े: Ayodhya News: सोशल मीडिया लोकप्रिय पर भरोसेमंद नहीं : प्रो. संजय द्विवेदी