Friday, September 22, 2023

UP News: प्रधान और सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला

- Advertisement -

UP News सुलतानपुर : योगी सरकार के लाख जतन करने के बाद भी जिले में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों की मानें तो पंचायत सचिव प्रधान को सरकार का कोई डर नहीं है।

जहाँ भी तैनाती रहती है वहाँ बे झिझक बिना कार्य कराए सरकारी धन को बैंक में रखे अपने पैसे की तरह कागजी कार्यवाही कर पैसा निकाल लेते हैं। कारनामे इस कदर है कि कई फर्मों के नाम फर्जी भुगतान कर विभाग की साख पर बट्टा लगा रहे हैं।सचिव चंदन गुप्ता और पंचायत सचिव रंजीत कुमार को जिले के बिही निदूरा,सादुल्लापुर,फत्तेपुर,जरई कला,सोनबरसा,दरियापुर चकमूसी ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है।चंदन गुप्ता और रंजीत कुमार मनबढ़ तरीके से खड़ंजा मरम्मत,हैंडपम्प रिबोर,प्राइमरी स्कूल के कायाकल्प रंगाई पुताई,स्ट्रीट लाइट जैसी ग्राम पंचायत की महत्वपुर्ण योजनाओं में फर्जी भुगतान बिना कार्य कराए कर लिए हैं। सूत्र बताते हैं इनके संपत्ति की जांच ईमानदारी अधिकारी से कराई जाए तो आय से अधिक संपत्ति के मालिक हैं। फिलहाल देखना होगा उच्चाधिकारी इनके कारनामों पर नजर डालते हैं कि ये साहब ऐसे ही सरकारी योजनाओं में लूटते रहेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news