Monday, September 25, 2023

UP News: 2 शोहदों पर लड़कियों को छेड़ने और फब्तियां कसने में एफआईआर दर्ज

- Advertisement -

UP News: आंवला कस्बे के एक इंटर कॉलेज मे कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्राओं के पिता ने दो युवकों के खिलाफ छेड़खानी और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आंवला से बिशारतगंज जाने वाले रोड पर स्थित एक गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उनकी बेटियां कस्बे के स्कूल में कक्षा 10 में अध्ययन करती हैं। रास्ते में आते और जाते समय मोहब्बत गंज गोटिया के सानू और सिद्धांत नाम के युवक उनके साथ अश्लील हरकतें करते हैं।

वह साइकिल सवार बेटियों के पीछे चलते हुए गंदी फब्तियां कसते हैं। 2 जनवरी को तो दोनों आरोपियों ने हद ही कर दी। परेशान होकर बेटियों ने घटना घर जाकर बतायी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कस्बे में चाचा नेहरू इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, भरत जी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, ज्ञानदीप स्कूल सहित अन्य कान्वेंट स्कूल में को एजुकेशन की सुविधा है। हालांकि पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को सुरक्षित स्कूल आने और वापस कर पहुंचने तक एंटी रोमियो टीम की गठन की है। वह लगातार मोबाइल पर रहकर स्कूल के आसपास घूमने वाले शोहदो पर निगाह जमाई रहती है। पुलिस के आस पास घूमने की वजह से मनचले ग्रामीण अंचलों से आने वाली छात्राओं के पीछे लग कर उन पर फब्तियां कसते हैं। पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि शोहदों के डर की वजह से बेटियां स्कूल आने से अकेले डर रही हैं। कोतवाल ओपी गौतम ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किसी भी बेटी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। यदि ऐसी कहीं स्थिति होती है तो तुरंत उनके सरकारी नंबर 9454 40 3079 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि कस्बे के प्रत्येक स्कूल पर एंटी रोमियो टीम निगरानी करती है। यह कस्बे के बाहर की घटना है। रोड पर भी छात्राओं के घर वापस लौटते समय तक ध्यान दिया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े: बहराइच के लेजर रिजार्ट में होगा भव्य एक दिवसीय निवेश एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news