Gonda News: मेधावी छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने किया सम्मानित
Gonda News: एनआईसी में वर्ष- 2021-22 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के जनपद के कुल 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक अंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया।
जिसमें 2 छात्र- छात्राओं को स्टेट मेरिट स्तर पर एक-एक लाख रूपये, मेडल, टेबलेट, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, एवं 18 छात्र-छात्राओं को जनपद मेरिट पर 21 हजार का चेक, टेबलेट, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर एनआईसी में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सम्मानित किया गया, एवं सभागार में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्रायें तथा उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े: Gonda News: नया सवेरा योजना के अंतर्गत बाल संरक्षण जन जागरण अभियान कार्यक्रम का समापन