Leadगोंडा

Gonda News: सरकारी जमीन कब्जाने में कैसरगंज सांसद के भतीजे समेत 9 पर केस दर्ज

रिपोर्ट: इमरान अहमद 

Gonda News: गोंडा जनपद के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे सुमित भूषण सिंह पर सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में गोंडा प्रशासन ने सुमित भूषण सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है करीब तीन एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर इस पर बाउंड्री बना ली गई है। 13 जनवरी को शिकायत मिलने के बाद गोंडा प्रशासन ने बाउंड्री को ढहा दिया था। जब यह कार्रवाई हुई तो कोई जमीन पर दावा करने नहीं आया, लेकिन जब मामले की जांच हुई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि शहर के सिविल लाइंस में कलेक्ट्रेट के पास नजूल की इस बेशकीमती जमीन को आपसी साठगांठ और धोखाधड़ी करके खरीदने और बेचने का खेल चल रहा था। जांच में यह भी बात सामने आई कि नूजल की भूमि का किसी के पक्ष में पट्टा भी नहीं हुआ है। वहीं नगर पालिका परिषद के संरक्षित रजिस्टर में यह भूमि नजूल के नाम दर्ज है। गौरतलब है कि नजूल निरीक्षक रघुनाथ तिवारी की शिकायत पर नगर कोतवाली में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के भतीजे व मेसर्स दक्षायनी इंटरप्राइइजेज के प्रोपाइटर सुमित भूषण सिंह पुत्र शशी भूषण सिंह, सदानंद, अर्जुन प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, काशीराम, उमादेवी, जगदीश प्रसाद, जगदेव व वासुदेव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। इस संदर्भ में नगर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तवेज तैयार कर सरकारी जमीन पर कब्जे का केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े: बहुत जल्द हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है “पठान”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button