Wednesday, October 4, 2023

Pathan: बहुत जल्द हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है “पठान”

- Advertisement -

Pathan: शाहरुख खान की फिल्म पठान का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्म में अपने रिलीज के दसवे दिन यानी शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में करीब 13 पॉइंट 5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 10 दिन में पठान ने सिर्फ हिंदी वर्जन में 362 पॉइंट जीरो 5 करोड़ की कमाई कर ली है पठान ने इसके साथ ही “बाहुबली 2”,  “केजीएफ 2” और “दंगल” के बाद किसी भी दूसरी फिल्म की हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

पठान के बॉक्स ऑफिस पर इस शानदार सफर को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है। कि यह फिल्म बहुत जल्द “बाहुबली 2” को भी पीछे छोड़ देगी “बाहुबली 2” के नाम हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा 510 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड है। जिस तेजी से सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कमाई बढ़ रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म शनिवार और रविवार तक “बाहुबली” के आंकड़े के और करीब पहुंच जाएगी माना जा रहा है। कि अपने दूसरे वीकेंड में शनिवार और रविवार को एक बार फिर “पठान” बंपर कमाई करेगी अनुमान लगाया जा रहा है। कि शनिवार को ही “पठान”  “दंगल” के लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन 374 करोड रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगी रविवार या फिर सोमवार तक यह “केजीएफ 2”  के भी 427.49 करोड रुपए की लाइफ टाइम कमाई को पछाड़ देगी। अगर इसी तरह “पठान” बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो अपने दूसरे हफ्ते में “बाहुबली 2” के 510.56 करोड रुपए के कलेक्शन को आसानी से पार कर जाएगी। वैसे भी अपने दूसरे शुक्रवार को बैठाने “KGF 2” के 15- 20 -/-  बेहतर कमाई की है। ऐसे में पठान फिल्म कलेक्शन के इन सभी रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकती है।

इसे भी पढ़े:  UP News: राजधानी लखनऊ में आज शुरू होगा, वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news