Leadउत्तर प्रदेशगोंडादुनियादेशलखनऊविचारस्पोर्ट

Lucknow: सीएम योगी ने बनाया यूपी में सबसे अधिक समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड 

Lucknow: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ या मोहनलालगंज के अंदर हुए विकास का श्रेय योगी आदित्यनाथ को देता हूं। केंद्रीय योजनाएं भले ही स्वीकृत क्यों न हों पर जब तक मुख्यमंत्री रूचि व ध्यान न दें, तब तक परियोजनाओं का पूरा होना संभव नहीं है। योगी जी ने इस दायित्व को तत्परता से दिखाया है। आप होली के रंग में रंगे हैं और लखनऊ विकास के रंग में रंगा दिख रहा है। रक्षा मंत्री ने शनिवार को 1450 करोड़ की 352 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास में यह बातें कहीं।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि यूपी के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीएम के रूप में योगी आदित्यनाथ आज छह वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। यूपी में इतने लंबे समय तक कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा। डॉ. संपूर्णानंद जी के सबसे लंबे समय तक यूपी के मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड योगी जी ने तोड़ दिया।

लोग जानते हैं कैसी है यूपी की कानून व्यवस्था 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी के सम्मान में लोगों को खड़ाकर ताली बजाकर अभिवादन कराया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था विकास की पहली शर्त व ऑक्सीजन होती है और यह वर्तमान में कैसी है। सिर्फ यूपी नहीं, बल्कि देश-दुनिया के लोग जानते हैं।

‘अब तक 63’, अपराधी नहीं सुधरे तो सेंचुरी भी लगेगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक दिन न्यूज पोर्टल पर ‘अब तक 63’ देखा। उत्सुकतावश इसे पढ़ा तो जाना कि पुलिस मुठभेड़ में 63 अपराधी मारे जा चुके हैं। सफाई का जो काम चल रहा है, यदि अपराधी नहीं सुधरे तो वह सेंचुरी भी पूरा करेगा। यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के योगी आदित्यनाथ के सपने का कार्य तेजी से चल रहा है। सड़कों, सीवर प्लांट, सर्विस रोड आदि समेत कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है। यह पीएम की संवेदनशीलता व योगी की सूझबूझ से यह संभव हो रहा है।

5 नए फ्लाईओवर हो चुके स्वीकृत

राजनाथ सिंह ने सड़कों के बिछे जाल को गिनाया। अब तक 9 फ्लाईओवर बन चुके हैं। 3 का निर्माण चल रहा है। 5 नए फ्लाईओवर स्वीकृत हो चुके हैं। लखनऊ सिटी व चारबाग रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्कीम के तहत चयनित किया गया है। यह विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में जीआईएस व 2020 में डिफेंस एक्स्पो हुआ। देश-दुनिया से आए लोगों ने यहां की व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की। य

ह गौरव की बात है। राजनाथ ने कहा कि हमारी ख्वाहिश है कि लखनऊ सबसे सुंदर शहर हो। सीएम योगी के नेतृत्व में यह पूरी होगी।

इसे भी पढ़े: सीएम गहलोत ने की 19 नए जिलों की घोषणा 50 जिलों वाला राज्य बना राजस्थान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button