Sunday, October 1, 2023

Varanasi News: वाराणसी कमिश्नर से मिला ज्ञानवापी मुक्त महापरिषद का प्रतिनिधि मंडल

- Advertisement -

Varanasi News: ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को वाराणसी जोन के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से मिला प्रतिनिधिमंडल ने चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन विवादित ज्ञानवापी परिसर में स्थित माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन सहित मांगों का ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा।

महा परिषद के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शुक्ला ने कमिश्नर को बताया कि चैत नवरात्र के चौथे दिन ज्ञानवापी परिसर कि मुक्त के संकल्प के साथ भारत को पुनः अखंड हिंदू राष्ट्र की स्थापना की कामना से सामूहिक दर्शन पूजन का कार्यक्रम होता रहा है। न्यायालय में दाखिल मुकदमों की वादिनी महिलाओं ने भी पिछले वर्ष ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद के समूह के साथ ही दर्शन पूजन किया था। दर्शन पूजन को लेकर प्रशासन और महापरिषद के कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक के स्थित बन जाती है। इसी विषमता के समाधान की जरूरत है। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री ब्रह्मचारी डॉ वागीश स्वरूप उपाध्यक्ष अनिल शास्त्री संयोजक राजा आनंद ज्योत सिंह एडवोकेट आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  कैश व असलहों का जखीरा बरामद, एक महीने बाद अतीक के दफ्तर पहुंची पुलिस

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news