Gonda News: जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Gonda News: जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने यूपी बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज गोण्डा में पहुंचकर वहां पर चल रहे मूल्यांकन कार्यों का जायजा लिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज उतरौला रोड गोंडा का भी निरीक्षण कर विद्यालयों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। और मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था तथा साफ-सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिये। वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर उपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मूल्यांकन कार्य को शासन से निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार समय से कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने मूल्यांकन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: Padma Awards 2023: राष्ट्रपति ने प्रमुख हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, जानें किसे मिला सम्मान