
New Delhi:‘खून भरी मांग’, ‘कहां है कानून’, ‘अपना देश पराए लोग’, ‘विश्वात्मा’ फेम एक्टर सीरियल और फिल्मों में दमदार भूमिका निभाने वाले मशहूर एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन हो गया।
वह पिछले कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे वह पिछले 1 महीनों से लुधियाना के मशहूर अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई आखिरकार रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की यशपाल शर्मा ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दें 1 सप्ताह बाद मंगल ढिल्लों का जन्मदिन था।