Lucknow News: पौधरोपण के साथ विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का किया गया समापन
Lucknow News: विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रभात किरण सामाजिक संस्थान (Prabhat Kiran Samajik Sansthan) के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत कुमार प्रभात (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रस्थान फाउंडेशन, प्रबंध संपादक युगभारत डॉट इन, लाइफ एडवाइजर कोटक महिंद्रा, प्रांतीय महासचिव धूम सेना पार्टी) एवं मंथन फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियम्वदा पांडेय ने द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर चल रहे जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन किया गया।
आरएसएस शाखा पार्क जानकीपुरम लखनऊ में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियम्वदा पांडेय ने कहा कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें। मंथन फाउंडेशन विभिन्न माध्यमों सामाजिक समस्याओं के प्रति एवं उनके निवारण के लिए निरंतर तत्पर्य है शिक्षा, कौशल एवं रोजगार आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है। इस मौके पर मंथन फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष स्वेता श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, हिमांशु सिंह, अनुराग पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात किरण सामाजिक संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामरतन वर्मा, प्रदेश सचिव पटेल मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में गोला गोकर्णनाथ से हुई थी। उक्त जानकारी प्रभात किरण सामाजिक संस्थान के राष्ट्रीय प्रबंधक पंकज कुमार ने दी।