गोंडाउत्तर प्रदेश

Gonda News: गांवों में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ

Gonda News: शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने करनैलगंज विकासखंड की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्राम पंचायत लालेमऊ, पारा, अल्लीपुर गोकुला, मौहर, शीशामऊ तथा पाण्डेयचौरा पहुंचकर वहां की जनता की समस्याओं को सुना। जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने कई प्रकार की समस्याओं को लेकर शिकायत की। डीएम ने शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया एवं शिकायतों की जांच हेतु मौके पर टीम को रवाना किया। ग्राम पंचायत पारा में लगी ग्राम चौपाल में यूरिया को अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत आई जिस पर डीएम ने तत्काल जिला कृषि अधिकारी एआर कोऑपरेटिव को भेज कर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी तय दाम से अधिक दाम पर यूरिया ना बेची जाए।

ग्राम वासियों को वितरित की गोल्डेन कार्ड

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान के तहत ग्राम लालेमऊ, पारा, अल्लीपुर गोकुला, मौहर, शीशामऊ, पाण्डेयचौरा में गोल्डेन कार्ड दिया गया। वहीं चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत शीशामऊ, मौहर, अल्लीपुरगोकुला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत आरआरसी सेंटर में डोर टू डोर सूखा कचरा एवं गीला कचरा कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जनचौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागों में चल रही योजनाओं की जन चौपाल के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए ग्राम सभा की जमीन को सुरक्षित रखा जाए।

चौपाल में इन विषयों से संबंधित समस्याएं आई

सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई जिनमें बिजली, पानी, सड़क, चकरोड, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याएं चौपाल में आईं। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत दिबियापुर अवधूत नगर के निवासी माजिद पुत्र बाराती तथा बेचन पुत्र उत्तरी निवासी ग्राम पंचायत पारा ने अवगत कराया की प्रार्थी को मृतक दिखाकर उसकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई, जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

पंचायत भवन का किया शुभारंभ

लालेमऊ, ग्राम पंचायत में चौपाल के बाद उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया, तो वहीं ग्राम पंचायत शीशामऊ में पंचायत भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।

जिला मुख्यालय से दूर गांवों में भी पहुंचे योजना का लाभ – डीएम

डीएम ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से कहा जनचौपाल के माध्यम से जिला मुख्यालय से दूर स्थित गांव में भी पहुंचकर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना जा रहा है। ग्राम वासियों को सभी योजनाओं का समान रूप से लाभ दिलवाना ही जिला प्रशासन का काम है। उन्होंने कहा कि जो लोग योजना से अभी भी वंचित है वह बिना किसी झिझक के पात्रता के अनुसार योजनाओं के लिए आवेदन करें उनको हर योजना का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, थानाध्यक्ष करनैलगंज, खंड विकास अधिकारी करनैलगंज, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) करनैलगंज, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, सभी संबंधित गावों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button